भारत ने घर में जीती लगातार 17 वी टेस्ट सीरीज

भारत और इंग्लैड के बीच 4th टेस्ट क्रिकेट मैच 2024 , जो 23-27 फरवरी को रांची के JSCA International Stadium Complex मैं खेला गया, यह मैच बहोत मजेदार रहा इंग्लैड की इस मैच में काफी अच्छी तरह पकड़ थी , मगर भारत ने काफ़ी अच्छा खेल खेलकर यह मैच और सीरीज भी अपने नाम करली है। अब इस सीरीज में भारत के पास 3-1 की बड़त है।

मैंच की परिया:
पहली पारी: इंग्लैड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 353/10 रन बनाए।
जिसमे अहम पारी रूट ने नाबाद 274 बॉल पर 122 रन बनाए। उनका रॉबिंसन ने साथ देते हुई काफी अच्छी बल्लेबाजी की और उन्होंने 96 बॉल पर 58 रनो की पारी खेली।

107944272 भारत ने घर में जीती लगातार 17 वी टेस्ट सीरीज


भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने 32.5 ओवर्स में 67 रन देकर 4 विकेट्स झटके । वही इस मैच से भारत के लिए डेब्यू करने वाले दीप ने भी 19 ओवर्स में 83 रन देकर 3 अहम विकेट्स झटके। वही सिराज ने 2 तो रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट लिया।

ind target1708857559596 भारत ने घर में जीती लगातार 17 वी टेस्ट सीरीज

दुसरी पारी:
भारत ने अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुऐ ऑल आउट होते 307 रण बनाए। इस पारी में भारतीय बल्लेबाजी काफी लड़खायी । भारत की ओर से यशस्वी जयसवाल ने 117 बॉल पर 73 रनो की पारी खेली । वही भारत की पारी 177-7 पर थी तब काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव जुरेल ने 149 बॉल पर 90 रनो की एक शानदार पारी खेल भारत को एक अच्छी स्थिति पे लाकर रख दिया। वही ध्रुव जुरेल का साथ देते हुए कुलदीप यादव ने भी एक छोटी मगर महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए 131 बॉल पर 28 रन बनाए। इंग्लैड की और से बशीर ने गेंदबाजी करते हुए 44 ओवर्स में 119 रन देकर 5 विकेट्स लिए। वही टॉम हार्टली ने 3 तो जेम्स एंडरसन ने भारत के 2 विकेट्स झटके।

e5uj5948 shubman gill and dhruv jurel भारत ने घर में जीती लगातार 17 वी टेस्ट सीरीज

तीसरी पारी –
इंग्लैड ने अपने दूसरी पारी में केवल 145 रन बनाकर ऑल आउट हुए। इंग्लैड की ओर से जैक क्रावली ने 90 गेंदों पर 60 रनो की पारी खेली। भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए अश्विन ने 51 रन देकर 5 विकेट्स लिए। और उनका बखूबी साथ निभाते हुए कुलदीप यादव ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर 4 विकेट्स लिए। और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया।

चौथी पारी :
भारत अपनी दूसरी पारी में इंग्लैड ने दिए हुए 191 रनो का लक्ष पीछा करते हुए 5 विकेट्स खोए और यह लक्ष हासिल किया । भारत की ओर से बल्लेबाजी करते हुऐ रोहित शर्मा 55, गिल नॉट आउट 52 रन , दोनो ने अपने अर्धशतक पूरे किए वही यशस्वी जयसवाल ने 37 रन तो ध्रुव जुरेल ने काफ़ी समाजदारी से बल्लेबाजी करते हुए नॉट आऊट 37 रन की पारी खेली। भारत ने यह मैच 5 विकेट्स से जीता । इंग्लैड की ओर से बशीर ने 3 विकेट्स लिए, वही रुट और टॉम हार्टली ने 1-1 विकेट्स लिए।
इसी के साथ भारत ने लगातार यह घरेलू 17 वी टेस्ट सीरीज जीती है। यह दर्शाता हैं की भारत को उनकी सर जमी पर मात देना विदेशी टीमों को कितना मुश्किल हैं।

धुव जेरेल बने मैच के Player of the match

03Win भारत ने घर में जीती लगातार 17 वी टेस्ट सीरीज
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Realted Posts

राजनीति
theheadlinetime.com

केंद्र सरकार ने लागू किया पूरे देश में CAA कानून। जाने कौनसे वो 3 देश है जिनके नागरिकों को मिलेगी भारतीय नागरिकता।

केंद्र की भाजपा सरकार ने 11 मार्च को CAA यानी नागरिकता संशोधन कानून का नोटिफिकेशन जारी किया है। लोकसभा चुनावों से पहले यह केंद्र सरकार

Read More »
खेल
theheadlinetime.com

भारत ने जीता सीरीज का आखरी टेस्ट मैच। जीती सीरीज 4-1 से। इंग्लैड को आखरी मैच मैं एक पारी और 64 रनो से हराया।

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच हुई इस टेस्ट सीरीज में भारत का दबदबा रहा ।पहले टेस्ट में मिली हार के बाद भारत ने वापसी करते

Read More »
टेक
theheadlinetime.com

वीवो कंपनी ने लॉन्च किया नया फोन V30 और V30 Pro जाने क्या खास है बात है इन मॉडल्स में। Vivo mobile

वीवो कंपनी जानी जाती है अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए। साथ ही अपने फिचर्स और अफोर्डेबल कीमतों के लिए और ख़ास अपने कैमरा के लिए

Read More »
दुनिया
theheadlinetime.com

फ्रांस में नया कानून: फ्रांस में संविधान में बड़ा बदलाव किया गया और महत्व पूर्ण निर्णय लिया गया।महिलाओं को गर्भपात का संवैधानिक अधिकार |

फ्रांस में नया कानून: फ्रांस में संविधान में बड़ा बदलाव किया गया और महत्व पूर्ण निर्णय लिया गया।महिलाओं को गर्भपात का संवैधानिक अधिकार | फ्रांस

Read More »
टेक
theheadlinetime.com

Nothing ने लॉन्च किया nothing 2a अपना मिड रेंज मोबाइल फोन कीमत है 25999/.

नथिंग कंपनी के सीईओ पेई ने भारत में अपने नए मोबाइल किया लॉन्च। 2a यह नया मोबाइल फोन ग्राहकों को अब उपलब्ध होगा। इसका पहला

Read More »