भारत और इंग्लैड के बीच 4th टेस्ट क्रिकेट मैच 2024 , जो 23-27 फरवरी को रांची के JSCA International Stadium Complex मैं खेला गया, यह मैच बहोत मजेदार रहा इंग्लैड की इस मैच में काफी अच्छी तरह पकड़ थी , मगर भारत ने काफ़ी अच्छा खेल खेलकर यह मैच और सीरीज भी अपने नाम करली है। अब इस सीरीज में भारत के पास 3-1 की बड़त है।
मैंच की परिया:
पहली पारी: इंग्लैड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 353/10 रन बनाए।
जिसमे अहम पारी रूट ने नाबाद 274 बॉल पर 122 रन बनाए। उनका रॉबिंसन ने साथ देते हुई काफी अच्छी बल्लेबाजी की और उन्होंने 96 बॉल पर 58 रनो की पारी खेली।
भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने 32.5 ओवर्स में 67 रन देकर 4 विकेट्स झटके । वही इस मैच से भारत के लिए डेब्यू करने वाले दीप ने भी 19 ओवर्स में 83 रन देकर 3 अहम विकेट्स झटके। वही सिराज ने 2 तो रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट लिया।
दुसरी पारी:
भारत ने अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुऐ ऑल आउट होते 307 रण बनाए। इस पारी में भारतीय बल्लेबाजी काफी लड़खायी । भारत की ओर से यशस्वी जयसवाल ने 117 बॉल पर 73 रनो की पारी खेली । वही भारत की पारी 177-7 पर थी तब काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव जुरेल ने 149 बॉल पर 90 रनो की एक शानदार पारी खेल भारत को एक अच्छी स्थिति पे लाकर रख दिया। वही ध्रुव जुरेल का साथ देते हुए कुलदीप यादव ने भी एक छोटी मगर महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए 131 बॉल पर 28 रन बनाए। इंग्लैड की और से बशीर ने गेंदबाजी करते हुए 44 ओवर्स में 119 रन देकर 5 विकेट्स लिए। वही टॉम हार्टली ने 3 तो जेम्स एंडरसन ने भारत के 2 विकेट्स झटके।
तीसरी पारी –
इंग्लैड ने अपने दूसरी पारी में केवल 145 रन बनाकर ऑल आउट हुए। इंग्लैड की ओर से जैक क्रावली ने 90 गेंदों पर 60 रनो की पारी खेली। भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए अश्विन ने 51 रन देकर 5 विकेट्स लिए। और उनका बखूबी साथ निभाते हुए कुलदीप यादव ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर 4 विकेट्स लिए। और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया।
चौथी पारी :
भारत अपनी दूसरी पारी में इंग्लैड ने दिए हुए 191 रनो का लक्ष पीछा करते हुए 5 विकेट्स खोए और यह लक्ष हासिल किया । भारत की ओर से बल्लेबाजी करते हुऐ रोहित शर्मा 55, गिल नॉट आउट 52 रन , दोनो ने अपने अर्धशतक पूरे किए वही यशस्वी जयसवाल ने 37 रन तो ध्रुव जुरेल ने काफ़ी समाजदारी से बल्लेबाजी करते हुए नॉट आऊट 37 रन की पारी खेली। भारत ने यह मैच 5 विकेट्स से जीता । इंग्लैड की ओर से बशीर ने 3 विकेट्स लिए, वही रुट और टॉम हार्टली ने 1-1 विकेट्स लिए।
इसी के साथ भारत ने लगातार यह घरेलू 17 वी टेस्ट सीरीज जीती है। यह दर्शाता हैं की भारत को उनकी सर जमी पर मात देना विदेशी टीमों को कितना मुश्किल हैं।
धुव जेरेल बने मैच के Player of the match