वीवो कंपनी जानी जाती है अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए। साथ ही अपने फिचर्स और अफोर्डेबल कीमतों के लिए और ख़ास अपने कैमरा के लिए । आइए जानते क्या खास है इन दो मॉडल्स में और इनके कीमतें।
अभी इन मॉडल्स को आप विवो कि ऑफिशियल और फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से प्री बुकिंग कर सकते हो।
कीमत-
वीवो V 30 आपको 3 वेरियंट्स में मिलेंगे। 8GB RAM / 128 GB स्टोरेज की कीमत हैं 33,999। 8GB RAM / 256 GB स्टोरेज कि कीमत हैं 35,999। 12GB RAM / 256GB स्टोरेज कि कीमत 37,999 है।
वीवो V30 Pro में आपको 2 वेरिएंट्स मिलेंगे । 8GB RAM / 256GB RAM स्टोरेज कि कीमत 41,999 में है। 12GB/ 512GB स्टोरेज की कीमत 46,999 है।
आपके जानकारी के लिए बताते है । अभी फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर आपको यह दोनो मोबाइल फोन पर डिस्काउंट मिल रहा है एचडीएफसी और एसबीआई कार्ड्स पर फ्लैट 10% इंसटेंट डिस्काउंट है। और पुराना मोबाइल एक्सचेंज करने पर 4000 रुपए मिल सकते है। और 6 महीने के लिए आपको यह मोबाइल नो कोस्ट ईएमआई पर मिलेगा।
आईए जानते है क्या स्पेसिफिकेशन है इन दोनो मोबाइल मैं।
कैमेरा
वीवो कंपनी अपने कंस्यूमर को हमेशा फोटोजेनिक मोबाइल देता आया है।
वीवो V30 में आपको पिछे की तरफ 50MP AI ग्रुप पोर्ट्रेट और 50MP VCS ट्रू कलर कैमरा वही सेल्फी कैमरा आपको 50MP मिलेगा
वीवो V30 प्रो में आपको पिछे की तरफ 50MP ZEISS Professional Portrait कैमरा और दूसरा 50MP AF अल्ट्रा वाइड एंगल कैमेरा है और तीसरा 50MP VCS ट्रू कलर कैमरा वही सेल्फी कैमरा आपको 50MP AI ग्रुप पोर्ट्रेट कैमरा मिलेगा।
डिस्प्ले–
वीवो V30 मैं आपको में 6.78 इंच का फूल एचडी एमोलेड डिस्प्ले मिल रहा है 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ।
वीवो V30 प्रो मैं भी आपको में 6.78 इंच का फूल एचडी एमोलेड डिस्प्ले मिल रहा है 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ।
बैटरी और चार्जिंग–
वीवो V30 में आपको 5000 mAH की आपको बैटरी और साथ 80W की फ्लैश चार्जर मिल रहा है जिससे फास्ट चार्जिंग हो सके।
वीवो V30 प्रो में भी सेम आपको 5000 mAH की आपको बैटरी और साथ 80W की फ्लैश चार्जर मिल रहा है जिससे फास्ट चार्जिंग हो सके।
प्रोसेसर–
वीवो V30 में आपको स्नैपड्रेगन का 7 gen 3 का प्रोसेस है जो की भारत का सबसे पहला है ।
वीवो V30 प्रो में आपको मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8200 का प्रोसेस है जो की इंडस्ट्री का सबसे फास्ट है ।
इस मोबाइल का डिटेल रिव्यू यहां देखे।