हिमाचल के सियासी मैदान में जैसे भूकंप आ गया हो आपको बता दे की हिमाचल प्रदेश में अभी कांग्रेस पार्टी सरकार में मगर यह इनके छह विधायको को अयोग्य घोषित किया है । फिर भी कांग्रेस का दावा है कि उनकी सरकार सुरक्षित हैं और वह अपने पुरे पांच साल सरकार को चलाएंगे।
कांग्रेस ने कर्नाटक के डीके शिवकुमार को शिमला भेजा है ताकि वह कांग्रेस के सारे विधायको को समझाए और साथ रहे । बवाल तब मच गया जब विक्रमादित्य सिंह ने उपमुख्यमंत्री पद से नाराजगी के कारण इस्तीफा दे दिया । तभी से राजनीति गलियारों में बाते होने लगी की क्या अब हिमाचल प्रदेश में भी सरकार बदलेगी । मगर डीके शिवकुमार जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सब कुछ ठीक है यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
#WATCH | Himachal Pradesh Chief Minister Sukhvinder Singh Sukhu says, "After Rajya Sabha elections everybody started thinking that Himachal Pradesh government is breaking…I also came across news that the state CM has resigned, which I highly condemned, this all was done to… pic.twitter.com/RIyxCvzDyi
— ANI (@ANI) February 29, 2024
सारे विधायको के साथ बैठकर उनकी बातो को समझा जायेगा और सब ऑल इस वेल है। आपको बता दे की हिमाचल प्रदेश में कुल 68 सीटे होती है विधानसभा में। कांग्रेस के पास 40 थे वही 6 विधायको को अब अयोग्य घोषित करने के बाद इनके पास संख्या 34 रेह गई है। कांग्रेस के डीके शिवकुमार जी ने बताया कि विक्रमादित्य ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है।