एक्सीडेंट या कोंसपिरेंसी: गोधरा
यह फिल्म गुजरात में हुए साल 2002 के दंगो पर आधारित है। जहा ट्रेन को जला दिया गया था। आपको बता दे की इस फिल्म में मनोज जोशी, डेनिसा घूमरा, हितू कनाडिया, और रणवीर शौरी जैसे शानदार कलाकार है। यह फिल्म मार्च के पहले दीन ही यानी 1st मार्च को सिनेमा घरों में आने वाली है।
लापता लेडिस
यह फिल्म दो दुल्हन जो ट्रेन से यात्रा करते हुए लापता होती उसका मामला है। यह फिल्म किरण राव निर्देशित है यह उनकी दूसरी फिल्म है। लापता लेडिस यह ग्रामीण भारत पर आधारित फिल्म है। इसे आमिर खान प्रोडक्शन द्वारा समर्थित किया गया हैं। इस फिल्म में नितांशी गोयल, रवि किशन, अतिशय जैन और कीर्ति श्रीयांश जैन जैसे कलाकार इस फिल्म में है।
क्रू
दिलजीत दोसांझ, करीना कपूर, तब्बू , कृति सेनन, जैसे बेहतरीन एक्टर्स इस कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे।
स्वातंत्रवीर सावरकर
यह फिल्म हमारे स्वतंत्र वीर सावरकर जी के जीवन पर आधारित फिल्म है। इसका मुख्य किरदार इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार रणदीप हुड्डा निभा रहे है। उनका इस फिल्म में साथ दे रहे है अंकिता लोखंडे, अमित सियाल यह फिल्म 22 मार्च को सिनेमा घरों में होगी।
योद्धा
यह फिल्म अपहरण किए गए विमान पर है । जहा फसे हुए यात्रिको सुरक्षित बचाया गया। इस फिल्म में आपको देखेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना, दिशानी पटानी। यह फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी।
शैतान
मोस्ट वेटेड फिम्लों में से एक अजय देवगन और आर माधवन की कलाकारी की साथ यह फिल्म 8 मार्च को आ रही हैं। यह फिल्म हॉरर, थ्रिलर, और मनोरंजन से भरपूर है।
कागज़ 2
पंकज त्रिपाठी जी लेकर आ रहे कागज़ फिल्म जो 2021 में आई थी उसका दूसरा पार्ट । जिसमे उनका साथ देने आ रहे हैं दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, नीना गुप्ता, और सतीश कौशिक।